कंपनियों से दवा नहीं खरीदेंगे व्यापारी, करेंगे आंदोलन 

जमुई  (बिहार)। आक्रोशित दवा व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है।  दवा व्यापारियों का कहना है कि राज्य सरकार दुकानदारों का दोहन एवं फार्मासिस्ट की समस्या का समाधान नहीं कर रही। इस बारे में जमुई जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि दवा दुकानदारों के फार्मासिस्ट समस्या एवं उनके समाधान के लिए राज्य सरकार जल्द वैकल्पिक व्यवस्था कायम करे। ऐसा न होने पर राज्य संघ के दिशा-निर्देश के अनुसार विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। एक सितंबर 2019 से दवा व्यवसायियों का अनिश्चितकालीन बंद का प्रस्ताव रखा गया। उन्होंने कहा कि दवा व्यवसायियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बंद निश्चित रूप से प्रभावित होगा। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और राज्य संगठन के दिशा-निर्देश को सशक्त रूप से लागू करने के प्रति आस्था जताई। एसोसिएशन के सचिव बृजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि 20 जुलाई से राज्य के सभी थोक विक्रेता किसी भी कंपनी से दवाओं की खरीद नहीं करेंगे। इसके बाद 16 अगस्त से राज्य के सभी खुदरा विक्रेता किसी भी प्रकार की दवाओं की खरीदारी नहीं करेंगे। सरकार द्वारा पहल नहीं किए जाने की स्थिति में एक सितंबर से राज के सभी थोक एवं खुदरा दुकानें अनिश्चितकालीन बंद रखेंगे। इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजेश केशरी, कानूनी सलाहकार रंजन सिंह, राकेश शाह, सुरेश यादव, शंभू शरण सिंह, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Advertisement