सैंपल फेल मिलने पर 6 दवा कंपनियां ब्लैकलिस्ट  

गड़बड़ी
शिमला (हप्र)। स्वास्थ्य विभाग ने दवाओं के सैंपल फेल मिलने पर छह कंपनियों को ब्लैकलिस्ट घोषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार दो वर्षों में अभी तक अढ़ाई हजार दवाओं के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे, जिसमें 40 फेल हो गए थे। इस पर संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब आने के बाद विभाग द्वारा कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, जिस पर प्रदेश सरकार भी साफ कर चुकी है कि राज्य सरकार तय समय के तहत विभिन्न दवाइयों की गुणवत्ता जांचने के लिए सैंपलिंग करवाती है। ऐसी कंपनियों को किसी भी तरह का संरक्षण नहीं दिया जाएगा और न ही इन कंपनियों की कोई मनमानी चलेगी। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनके उत्पादकों को पहले से ही नोटिस जारी किए जा चुके थे। जब सैंपल फेल हुए थे, तब ऐसी दवाओं को बाजार से तुरंत हटाने के आदेश भी जारी किए गए थे। विभाग लगातार ऐसी दवाओं पर नजर रखे हुए है और किसी भी स्तर पर कोताही करने पर बख्शा नहीं जाएगा। विभाग की ओर से ये भी निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित अधिकारी अवमानक दवाओं की आमद अथवा बाजार में उपलब्धता पर हर वक्त निगरानी रखें व दवाओं को तुरंत बाजार से हटवाने के आदेश करें। विभाग का मामना है कि ऐसी दवा कंपनियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कोई भी कंपनी यदि नियमों का उल्लंघन करती है और अथवा अवमानक दवाई का निर्माण करती है तो ऐसी कंपनी का लाइसेंस तक रद्द किया जाएगा।
Advertisement