एटीएम से निकलेंगी टीबी, शुगर व हाइपर टेंशन की दवाइयां

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार जल्द ही राज्यभर में दवा बांटने वाले एटीएम लगाने जा रही है। शुरुआत में कुल 32 जगहों पर ये मशीनें लगाई जाएंगी, जो मरीजों को मुफ्त में दवा बांटेंगी। इसमें टीबी, शुगर और हाइपर टेंशन की दवाएं उपलब्ध होंगी। इसमें से 23 मशीनें सरकारी मेडिकल कॉलेजों और शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाई जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, इन मशीनों में टीबी, डायबिटीज और हाइपर टेंशन जैसी बीमारियों की दवाएं मिलेंगी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मरीजों को दवा के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। प्रेस्क्रिप्शन पेपर पर लगे एक क्यूआर कोड को स्कैन करके मशीन सही दवा दे देगी। इन मशीनों में दवाओं को स्टोर किया जा सकेगा। ये मशीनें दवा बांटने के अलावा उसकी ट्रैकिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पर भी नजर रख सकेंगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि मरीज बिना किसी समस्या के मुफ्त दवाओं का पूरा उपयोग करें। बता दें कि तमिलनाडु मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन दवाएं खरीदता है और सरकारी अस्पतालों में इन्हें मुफ्त में बांटता है।
Advertisement