ड्रग विभाग ने कैमिस्ट शॉप पर किया स्टिंग आपरेशन, सौंपा नोटिस

इंदौर। खाद्य एवं औषधि विभाग ने एक केमिस्ट को डॉक्टर की पर्ची के बिना गर्भनिरोधक दवा बेचने पर नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर राजेश जिनवाल, अनुमेहा विवेक कौशल, अलकेश यादव, शोभित कुमार तिवारी की टीम ने दवा बाजार स्थित सन्नी सर्जिकल एंड मेडिकल्स का स्टिंग ऑपरेशन किया। यहां पर डॉक्टर की पर्ची के बगैर गर्भपात की दवा बेचने का मामला सामने आया। टीम ने जांच के दौरान पाया कि केमिस्ट के पास पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे।
मेडिकल स्टोर का लाइसेंस प्रदर्शित नहीं कर पाने, अनहाइजीनिक तरीके से दवा स्टोर करने आदि कमियों के आधार पर दुकानदार को औषधि एवं कॉस्मेटिक्स अधिनियम के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला प्रशासन ने ड्रग इंस्पेक्टरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अगले दस दिन तक इसी तरह अभियान चलाकर दवा दुकानों का निरीक्षण किया जाए। जो भी केमिस्ट बिना पर्ची के शेड्युल एच की दवा बेचता मिले, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Advertisement