फार्मासिस्टों ने सीएम कैंप ऑफिस का किया घेराव

करनाल। प्रदेशभर के फार्मासिस्टों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मॉडल टाउन एरिया स्थित सीएम आवास का घेराव किया। प्रदर्शन के चलते सडक़ पूरी तरह ब्लॉक रही और लोगों की आवाजाही बंद रही। इससे पहले सभी फार्मासिस्ट जाट धर्मशाला में एकत्रित हुए और यहां से प्रदेश सरकार के खिलाफ जुलूस निकालते हुए सीएम आवास के नजदीक पहुंचे। पुलिस ने इनको बेरिकेड्स लगाकर रोके रखा। नायब तहसीलदार हवासिंह ने विरोध जता रहे फार्मासिस्टों को ओएसडी से मिलवाने की बात कही तो वे नहीं माने। फार्मासिस्टों ने कहा कि उन्हें सीएम या वित्तमंत्री से मिलना है। दोपहर बाद उनकी सहमति बन गई तो सीएम से बातचीत करके ओएसडी से मिलने का टाइम ले लिया। अब वे 21 अगस्त को चंडीगढ़ में सीएम से मुलाकात करेंगे। फार्मासिस्टों ने चेतावनी दी कि मांगों पर सहमति नहीं बनती है तो वह 26 अगस्त को मास लीव लेकर हड़ताल पर चले जाएंगे। गवर्नमेंट फार्मासिस्ट ऑफ हरियाणा के राज्य प्रधान विनोद दलाल ने कहा कि सरकार ने समान पैरा मेडिकल कैटेगरी का वेतनमान 4600 रुपए ग्रेड पे कर दिया है, वहीं फार्मासिस्ट का 4200 रुपए पर ही रख दिया है। जो कैटेगरी पदोन्नति के बाद फार्मासिस्ट बनने का सपना देखती थी, उसका वेतनमान फार्मासिस्ट के समकक्ष कर दिया गया है। इसलिए फार्मासिस्ट का ग्रेड पे 4600 रुपए किया जाए। पूर्व राज्य प्रधान अनिल परमार ने कहा कि एक क्लर्क रिटायर होने तक राजपत्रित पद पर पहुंच जाता है। वहीं फार्मासिस्ट की पदोन्नति न के बराबर होने से उसी पद से सेवानिवृत्त हो जाता है। विरोध प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग, ईएसआई विभाग, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन, एनएचएम पॉलीक्लीनिक एवं सभी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत फार्मासिस्ट शामिल रहे।

Advertisement