फार्मासिस्ट को फार्मेसी ऑफिसर बनाए सरकार

मंडी। हिमाचल प्रदेश अस्पताल फार्मासिस्ट संघ ने राज्य सरकार से इनका पदनाम बदलने की मांग उठाई है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार के मंडी दौरे के दौरान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष चमन ठाकुर की अध्यक्षता में उनसे मिला और अपना मांगपत्र सौंपा। संघ ने कहा कि पंजाब में फार्मासिस्ट को फार्मेसी ऑफिसर और सीनियर फार्मासिस्ट को सीनियर फार्मेसी ऑफिसर के नाम से जाना जाता है, इसलिए पंजाब की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी फार्मासिस्ट का पदनाम बदला जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से फार्मासिस्ट को नॉन प्रेक्टिस अलाउंस या फार्मेसी अलाउंस देने की मांग भी उठाई है। वहीं, इन्होंने 108 एम्बुलेंस सेवा में लगाई जा रही अस्पताल के फार्मासिस्ट की ड्यूटी का भी विरोध किया। मंत्री ने इसे कुछ समय के लिए किया गया अस्थायी प्रावधान बताया। संघ ने मंत्री को आश्वस्त किया कि फार्मासिस्ट हमेशा आपदा प्रबंधन के दौरान अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं और सरकार का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने फार्मासिस्ट संघ को आश्वस्त किया कि उनकी जायज मांगों पर जल्द ही उचित कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। इस मौके पर प्रदेश के सात जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें प्रदेश महासचिव मनोज शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार, शिमला से रविंदर, विनोद चौहान, सोलन से सुरेंद्र नय्यर, नितिन गुप्ता, कांगड़ा से भारत भूषण, परवीन, हमीरपुर से प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, जसमेर, कुल्लू से संतोष, ओम, बिलासपुर से राकेश, सुरेश, संतोष विज, मंडी से प्रदेश के उपाध्यक्ष मनोज आदि उपस्थित रहे।

Advertisement