नकली दवा बनाने वाली तीन फैक्ट्री पकड़ी, दो लोग गिरफ्तार

अमरोहा (उत्तर प्रदेश)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रुडक़ी में छापेमारी कर नकली दवा बनाने वाली तीन कंपनियों का भंडाफोड़ किया है। साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी लिया हैै। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने निर्धारित मूल्य से कम कीमत पर औषधि बेचे जाने की शिकायत पर मार्च माह में छापेमारी कर हसनपुर क्षेत्र से लगभग 3 करोड़ की नकली व नशीली औषधियों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था। विवेचना के क्रम में छह माह के अथक प्रयासों के बाद आयुक्त खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रसाशन ने माफिया तक पहुंचने के लिए मुरादाबाद के औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक, बिजनौर के औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्रा व अमरोहा के औषधि निरीक्षक राजेश कुमार की संयुक्त टीम गठित की थी। टीम ने थाना गंगनहर, रुडक़ी, जनपद हरिद्वार, उत्तराखंड स्थित एक नकली दवा निर्माता कम्पनी एवं एक नकली दवा प्रतिष्ठान पर छापेमारी की और वहां से भारी मात्रा में विभिन्न मल्टीनेशनल कम्पनियों की नकली औषधियों के साथ पैङ्क्षकग मेटेरियल के साथ-साथ प्रयुक्त मशीन आदि भी बरामद की है। साथ ही अभी तक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। टीम में शामिल औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि संदिग्ध प्रतिष्ठानों पर छापेमारी जारी है। अभी और नकली दवाओं के साथ सौदागर हाथ लग सकते हैं। जबकि एक नकली दवा की फैक्ट्री का संचालक दवाओं में आग लगाकर भाग गया। हरिद्वार के गंगनहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

Advertisement