प्रतिबंधित दवा बेचने पर मेडिकल स्टोर सील

DJLÀFFÔ¶FF ¸FZÔ ´Fid°F¶FÔd²F°F Q½FFBʹFFÔ ¶FZ¨F³FZZ IZY AFSFZ´F ¸FZÔ ÀFe»F IYe ¦FBÊ Q¼IYF³FÜ

सांबा। पुलिस ने स्वांखा मोड़ पर प्रतिबंधित दवा बेचने के आरोप में एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। जानकारी अनुसार स्वांखा मोड़ पर शर्मा मेडिकल हाल है, जिसे संजय शर्मा चलाते हैं। पुलिस को सूचना मिली कि वहां पर प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री होती है। विजयपुर पुलिस थाना प्रभारी चमन गोरखा के नेतृत्व में पुलिस ने ड्रग एंड कंट्रोल आर्गनाइजेशन सांबा के फूड इंस्पेक्टर विकास शर्मा के साथ छापेमारी की। इस अवसर पर पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों की आठ बोतलें बरामद कीं। पुलिस ने दुकान के मालिक व वहां पर काम करने वाले अश्वनी कुमार से पूछताछ की तो वह सही ढंग से जवाब नहीं दे सके। ऐसे में पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों को जब्त कर दुकान को सील कर दिया और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisement