फार्मासिस्टों ने सीएमओ आवास पर दिया धरना, तब मिला नियुक्ति पत्र

कंपाउंडर

बलिया (उप्र)। फार्मासिस्टों ने नियुक्ति पत्र न दिए जाने के विरोध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आवास पर धरना दिया। उन्होंने मांग की कि जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता, तब तक हम लोग यहां से नहीं जाएंगे। इसके बाद सीएमओ ने नियुक्ति पत्र तत्काल जारी करने का आदेश अधिकारियों को दिया। इस दौरान आक्रोशित फार्मासिस्टों ने बड़े अधिकारियों के विरुद्घ जमकर नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार शासन द्वारा तीन बार में फार्मासिस्टों की नियुक्ति का पत्र आया। पहला नियुक्ति पत्र नौ सितंबर 2019 को सीएमओ कार्यालय में आ गया। इसके बाद दूसरा नियुक्ति पत्र 30 सितंबर तथा तीसरा नियुक्त पत्र चार अक्तूबर को आया। इसे पाने के लिए कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती, गोरखपुर, सिद्घार्थनगर के 15 फार्मासिस्ट तीन-चार दिन से बलिया में आकर सीएमओ कार्यालय व आवास पर बड़े बाबुओं की गणेश परिक्रमा कर रहे हंै। इसके बावजूद बड़े बाबू मामले में ढील दे रहे हंै। जैसे ही इसकी जानकारी फार्मासिस्ट संघ, संविंदा व बेरोजगार फार्मासिस्ट संघों को हुई। वे लोग दर्जनों की तादात में सीएमओ आवास पर शाम धमक गए और धरना देने लगे। इस दौरान सीएमओ कार्यालय में तैनात दो बाबुओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। बड़े बाबुओ द्वारा कहा गया कि अगले दिन आकर अपना नियुक्ति पत्र ले लेना। इस पर फार्मासिस्ट आग बबूला हो गए और कहा कि जब तक 15 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता है, तब तक कोई भी फार्मासिस्ट यहां से नहीं जाएगा। जिसके बाद नियुक्ति पत्र देने के लिए टाइप होना शुरू हो गया। इस मौके पर फार्मासिस्ट मलय कुमार पांडेय, अशोक सिंह, शैलेश तिवारी, शैलेंद्र पांडेय, अध्यक्ष योगेंद्र नाथ पांडेय, मंत्री अरूण सिंह, रितेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। इस बारे में सीएमओ डा. पीके मिश्रा ने बताया कि सभी फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया।

Advertisement