हर माह सिर्फ पांच लाख की दवा दे पाएगा मेडिकल

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि रोजाना तीन हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज करने वाले मेडिकल कॉलेज के पास एंटीबॉयोटिक दवाओं का स्टाक नहीं बचा है। मेडिकल प्रशासन ने ओपीडी के मरीजों की दवाओं में भारी कटौती कर दी है। मार्च तक सिर्फ 25 लाख के बजट से काम चलाना होगा। शासन ने बजट की मांग को खारिज कर दिया है।

अक्टूबर माह के पहले सप्ताह तक चार करोड़ के बकाया बजट से 3.75 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। महज 25 लाख के बजट से मार्च 2020 तक की दवा खरीद करनी पड़ेगी। गत माह प्रमुख सचिव के साथ वीडियोकांफ्रेंसिंग में मेडिकल प्रशासन ने अतिरिक्त बजट की मांग की थी, किंतु बात नहीं बनी। नतीजा ये रहा कि ओपीडी में साधारण एंटीबायोटिक से लेकर पोस्ट आपरेटिव एंटीबायोटिक तक देनी बंद करनी पड़ रही है। कई मरीज दवा न मिलने की शिकायत प्राचार्य से भी कर चुके हैं। सीएमएस डा. धीरज बालियान ने कहा कि इमरजेंसी से लेकर अन्य आपात विभागों में पर्याप्त दवाएं हैं, किंतु सामान्य मरीजों के लिए कटौती करनी पड़ रही है। अगर मार्च से पहले दवा का बजट मिला तो स्थिति बेहतर होगी।

Advertisement