ऑक्सीजन सप्लाई रुकी, 17 मरीज मरे

इंदौर। एमवाई अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 17 मरीजों की मौत होने का समाचार है। बताया गया है कि रात तीन से चार बजे के बीच ऑक्सीजन सप्लाई 15 मिनट के लिए रुकी थी। उधर, अस्पताल प्रशासन ने इन्हें सामान्य मौत बताया है। अलग-अलग वार्ड के सूत्रों के अनुसार बीती रात को तीन से पांच बजे के बीच 15 मिनट के लिए ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हुई थी। वेंटीलेटर पर बीप बजने की आवाज आने लगी। इसी दौरान सात मरीजों की मौत हो गई। अगली सुबह दस और मरीजों ने दम तोड़ दिया। चूंकि सर्जिकल आईसीयू और ट्रामा सेंटर तल मंजिल पर है। इसलिए यहां ऑक्सीजन सप्लाई के लिए ज्यादा प्रेशर की जरूरत नहीं होती है। एसएनसीयू और पीडियाट्रिक आईसीयू दूसरी मंजिल पर हैं। जहां अतिरिक्त प्रेशर की जरूरत होगी, लेकिन यहां बच्चों के लिए एंबु बैग की व्यवस्था भी है।

पांचवीं मंजिल स्थित एमआईसीयू ऐसी जगह है, जहां तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए सबसे ज्यादा प्रेशर की जरूरत है। तल मंजिल से सीधे पांचवीं मंजिल तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए अतिरिक्त पाइंट्स की जरूरत होती है। उधर, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि अगर घटना होती तो अन्य मरीज भी प्रभावित होते। उनका कहना है कि सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई की यूनिट परिसर में है, जहां दिन में दो बार सिलेंडर बदले जाते हैं। यहीं से कई सारे पाइंट्स के जरिए अलग-अलग आईसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई होती है। फिलहाल जांच चल रही है।

Advertisement