दिल्ली में मैकडॉनल्ड्स के 43 आउटलेट बंद, नजर हरियाणा पर

नई दिल्ली: राजधानी में मैकडॉनल्ड्स के 55 में से 43 आउटलेट अचानक बंद कर दिए गए। यह कार्रवाई आउटलेट फूड लाइसेंस रिन्यू नहीं होने के कारण हुई। माना जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी मैकडॉनल्ड्स और उसके आधे हिस्से के साझीदार वाले ज्वाइंट वेंचर कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट्स प्रा.लि.(सीपीआरएल) के बीच चल रही खींचतान भी इसकी बड़ी वजह रही।
     बता दें कि मैकडॉनल्ड्स और सीपीआरएल का ज्वाइंट वेंचर ही नॉर्थ और ईस्ट इंडिया में स्टोर्स ऑपरेट करता है। सीपीआरएल देश में कुल 168 मैकडॉनल्ड्स आउटलेट चला रही है। कंपनी अधिकारी की मानें तो दिल्ली में चल रहे 55 में से 43 मैकडॉनल्ड्स आउटलेट 29 जून से बंद कर दिए हैं। हालांकि अभी अस्थायी तौर पर बंदी बताई गई है। पता चला है कि सीपीआरएल के पूर्व प्रबंध निदेशक विक्रम बख्शी और उनकी पत्नी अब भी सीपीआरएल बोर्ड में हैं। सीपीआरएल के बोर्ड में मैकडॉनल्ड्स के दो अधिकारी भी हैं। एकदम से 43 आउटलेट बंद होने से करीब 1,700 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गई। सूत्रों की माने तो हरियाणा के बड़े शहरों में चल रहे मैक-डी के कई आउटलेट लाइसेंस रिन्युअल नहीं होने के कारण बंद हो सकते हैं।
Advertisement