जीएसटी के लिए स्वयं को तैयार रखें कैमिस्ट : सुरेंद्र दुग्गल

मंडी गोबिंदगढ़। कैमिस्ट एसोसिएशन मंडी गोबिंदगढ़ के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह द्वारा स्थानीय चौड़ा बाजार रोड़ पर जीएसटी को लेकर एक सेमीनार करवाया गया, जिसकी अध्यक्षता पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र दुग्गल ने की। दुग्गलल ने कैमिस्टों को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से जीएसटी लागू किया जा रहा है, जिससे सारे देश में दवाओं पर कर की दर एक जैसी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी कैमिस्टों को अपनी दुकानों पर कंप्यूटर व अन्य उपकरणों में जीएसटी के अनुसार बदलाव करके स्वयं को जीएसटी के अनुरूप तैयार रखना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न आ सके। उन्होंने कहा कि शुरू में हर नई प्रणाली को अपनाने में मामूली दिककत तो आती ही है, लेकिन भविष्य में जीएसटी का सभी देशवासियों को भारी आर्थिक लाभ होगा।
इस अवसर पर लुधियाना के जी एस चावला, कैमिस्ट एसोसिएशन जिला फतेहगढ़ साहिब के चेयरमैन कृष्णलाल वर्मा, जिलाअध्यक्ष हरचंद सिंह चन्नी, महासचिव रविंद्र भाटिया, कैमिस्ट एसोसिएशन मंडी गोबिंदगढ़ के महासचिव विकास बतरा, कोषाध्यक्ष जतिंद्र चोपड़ा, सजिंद्र सिंह अबरोल, अनिल बतरा, कमल बतरा आदि उपस्थित थे।
Advertisement