दिमागी बुखार की नकली वैक्सीन बेचने वाले कैमिस्ट और डॉक्टर गिरफ्तार

हॉस्पिटल

नागौर (राजस्थान)। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बच्चों के दिमागी बुखार की नकली दवा बेचने वाले डॉक्टर और मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी डॉ. धर्मचंद मनौता (61) पावर हाउस रोड जोधपुर और मनोज कुमार वर्मा (40) झोटवाड़ा का रहने वाला है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से डॉ. धर्मचंद को तीन दिन के पुलिस कस्टडी में सौंपा है। वहीं, मनोज कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा है। थानाप्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि जून माह में आरोपियों के खिलाफ ड्रग कंट्रोलर अजय ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। ड्रग टीम को अप्रैल महीने में सूचना मिली थी कि कालवाड़ रोड स्थित वी. क्योर मेडिकल स्टोर पर बच्चों की दिमागी बुखार की नकली वैक्सीन मिल रही है। कार्रवाई के दौरान टीम को वहां 4 वैक्सीन मिले। पूछताछ में दुकानदार ने यह वैक्सीन जोधपुर में बच्चों के डॉक्टर धर्मचंद से खरीदना बताया। टीम को वैक्सीन खरीदने के बिल व चैक से पेमेंट करने की जानकारी मिली।

Advertisement