सावधान! दूध को उबालकर पीएं, वरना हो सकता है कैंसर

नई दिल्ली। सावधान, दूध को उबालकर ही पिया करें वरना यह कैंसर का कारण हो सकता है। दरअसल, दुधारू पशुओं में भी कैंसर के तत्व पाए जा रहे हैं। दूध पीने से भी यह बीमारी हो सकती है। लुवास की रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में जानवरों का अल्ट्रासाउंड से डाटाबेस तैयार किया गया है, जिसमें सामने आया कि भैंस या गाय में कैंसर के मामले कम नहीं हैं। वैज्ञानिक अब तक मानते थे कि घोडिय़ों में ही कैंसर पाया जाता है। मगर पिछले कुछ समय में दुधारू पशुओं में भी कैंसर के तत्व पाए जा रहे हैं।
पशु विज्ञानी बताते हैं कि अगर इन दुधारू पशुओं का दूध बिना उबाले पिया तो कैंसर आपको भी हो सकता है। हालांकि भारत में खास बात है कि यहां लोग दो से तीन बार दूध उबाल कर पीते हैं। इस कारण दूध में मौजूद कैंसर फैलाने वाले तत्व समाप्त हो जाते हैं। वैज्ञानिक बताते हैं कि दूध पीने से पहले उसे दो से तीन बार धीमी आग पर कम से कम तीन बार जरूर उबालें। लुवास के गायनोकोलॉजी डिपार्टमेंट में पशु वैज्ञानिक डॉ. आरके चंदोलिया के अनुसार हमारे पास जो भी पशु आए, उनका डाइग्नोज किया, जिसमें पाया कि भैंस और गाय के गर्भाशय में कैंसर के कई केस हैं। अगर समय पर पता चल जाता है कि इस केस में उनके गर्भाशय को निकालकर ही उपचार किया जा रहा है। अल्ट्रासाउंड की सुविधा से यह संभव हो सकता है।

Advertisement