भ्रूण लिंग जांच के लिए 10 हजार रुपए लेता गिरफ्तार 

चरखी दादरी। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दादरी-दिल्ली रोड पर गांव इमलोटा के समीप भू्रण जांच करने ले जा रहे एक ठेकेदार को 10 हजार रुपए सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि एक ठेकेदार यूपी के झांसी में ले जाकर भ्रूण की जांच करवाता है। सीएमओ विरेंद्र यादव ने फर्जी ग्राहक तैयार कर ठेकेदार से संपर्क साधा। भ्रूण जांच का भंडाफोड़ करने के लिए तहसीलदार अजय सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया, जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम में डा. अंकुर नागर, डा. अभिमन्यु व जिला कंट्रोल अधिकारी हेमंत डागर के अलावा अन्य कर्मचारियों को शामिल किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए फर्जी ग्राहकों को बाइक पर गांव इमलोटा के समीप पहुंचाया। फर्जी ग्राहकों ने ठेकेदार देवेंद्र को जैसे ही एडवांस के तौर पर 10 हजार रुपए दिए तो टीम ने ठेकेदार को रंगे हाथों काबू कर लिया। सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि काबू किया गया व्यक्ति काफी समय से उत्तर प्रदेश के झांसी क्षेत्र में भ्रूण की जांच का कार्य करवा रहा था। इस संबंध में सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement