‘मोदीकेयर’ के लिए प्राइवेट अस्पतालों को मिलेगा इन्सेंटिव

नई दिल्ली। सितंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना जिसे मोदीकेयर भी कहते हैं, को लांच किया था। हालांकि, जानकारी और जागरुकता के अभाव में लोगों को योजना का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को इन्सेंटिव देने का मन बनाया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मोदीकेयर प्रोगाम का लाभ मिल सके।
मोदीकेयर प्रोग्राम के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने देश के गरीब लोगों को 5 लाख रुपये तक मेडिकल इंश्योरेंस दिया है ताकि भारत ज्यादा स्वस्थ हो। इस प्रोगाम में करीब 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को सुरक्षित किया जाएगा। अब तक इस प्रोग्राम के तहत मात्र 10 करोड़ लोगों को ही लाभार्थी बनाया गया है। करीब 60 लाख लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है। नैशनल हेल्थ अथॉरिटी (हृ॥्र) के मुताबिक, इस प्रोग्राम के तहत करीब 20 हजार अस्पताल रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 60 फीसदी प्राइवेट हैं। ऐसे में इनकी भागीदारी बढ़ाने से इस प्रोग्राम के ज्यादा सफल होने की संभावना है। इस वित्त वर्ष में इस योजना के लिए करीब 6,200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
Advertisement