फिर 23 दवा दुकानों के लाइसेंस रद्द किए

रांची: राज्य औषधि निदेशालय ने पलामू प्रमंडल की 23 दवा दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया है। जांच में इन दवा दुकानों में कई खामियां मिली थीं। अधिकतर दवा दुकानों में फार्मासिस्ट नहीं पाए गए। वहीं, कई दुकानों में दवाओं के क्रय-विक्रय का बिल भी नहीं मिला। मामले को गंभीरता से लेते हुए निदेशालय ने उक्त कार्रवाई की है। दवा दुकानों का लाइसेंस 15 से 45 दिनों तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। इनमें चौहान मेडिकल डालटनगंज, हेल्थ क्लिनिक गढ़वा, एस मेडिकल लेस्लीगंज, आशीष मेडिकल लेस्लीगंज, गुप्ता मेडिकल गढ़वा, मिश्रा मेडिकल बरवाडीह, शंकर दवाखाना, मां मेडिकल, गुप्ता मेडिकल महुआडांड़, न्यू गौतम मेडिकल गढ़वा, गौरव ड्रग स्टोर मेराल, गोपाल प्रसाद गुप्ता रमना, मोदी मेडिकोज डालटनगंज, शिवम मेडिको रमना, अंकित मेडिकल रंका, विश्वकर्मा मेडिकल गढ़वा, एमजे मेडिको पाटन, शान मेडिकल डालटनगंज आदि शामिल हैं।

Advertisement