पानी में फंसी कार से नशीले 96 हजार कैप्सूल जब्त, एक गिरफ्तार और 3 फरार

साहवा, चूरू (राजस्थान)। पुलिस ने शक के आधार पर एक कार का पीछा कर उसमें ले जा जा रही नशीली दवाओं की खेप जब्त की है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया, जबकि तीन अन्य आरोपी भाग निकले।
एसएचओ गोविंदराम बिश्नोई ने बताया कि गश्त के दौरान शक होने पर तारानगर की तरफ से आ रही एक कार का पीछा किया। चालक कार को साहवा-भालेरी रोड की तरफ ले जाने लगा। रात हुई तेज बारिश के कारण साहवा-भालेरी सडक़ पूरी तरह पानी से लबालब थी। पानी के कारण आदर्श पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास कार बंद हो गई। कार में सवार 26 वर्षीय प्रगटसिंह पुत्र बलराज निवासी हनुमानगढ़ ने भागने का प्रयास किया, तो पीछे से आई पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान कार में सवार अन्य तीन युवक फरार हो गए। पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें ट्रामाडोल साल्ट के प्रोक्सिवन स्पास के पांच बड़े कार्टून मिले। एक कार्टून में कैप्सूल के 96 डिब्बे और एक डिब्बे में 20 पत्ते थे। पुलिस ने कार से कुल 96 हजार कैप्सूल बरामद किए।

Advertisement