पुलिस की रेड से दवा दुकानदारों में हडक़ंप, शटर गिराकर भागे

मेडिकल स्टोर

सिरमौर (हिमाचल प्रदेश)। रेणुका पुलिस ने ददाहू बाजार में नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए दबिश दी जिससे दवा दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने चिकित्सक के नेतृत्व में दवा दुकानों में दवाइयों का निरीक्षण भी किया। हालांकि, कहीं भी नशे के कारोबार का खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कई मेडिकल स्टोर और क्लीनिक संचालक अपनी दुकानों के शटर गिराकर चले गए। उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के रेणुका दौरे के दौरान कई पंचायत प्रधानों ने क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार को लेकर गहरी चिंता जताई थी। राज्यपाल ने भी पंचायत प्रतिनिधियों की बातों का समर्थन करते हुए इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। इस पर संज्ञान लेते हुए रेणुका पुलिस ने ददाहू बाजार में दवा दुकानदारों और क्लीनिकों पर इस तरह की कार्रवाई कर जांच शुरू की। रेणुका थाने के एएसआई भूपेंद्र कुमार ने बताया कि आधा दर्जन के करीब दवा विक्रेताओं और क्लीनिकों की जांच की गई है। लेकिन, नशे के अवैध कारोबार का कोई मामला सामने नहीं आया। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान चिकित्सक डॉ. अमनप्रीत सिंह सहित पुलिस विभाग के आरक्षी भी उपस्थित रहे।

Advertisement