कार से नशीली दवा की तस्करी, एक गिरफ्तार

कफ सिरप
concept image

हनुमानगढ़ (राजस्थान)। जिले की संगरिया थाना पुलिस ने मेडिकल नशे की तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा। पुलिस टीम ने 20 हजार से अधिक नशीली गोलियां व शीशी जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से नशीली दवा विक्रय के 20 हजार रुपए तथा एक फोर्ड कार भी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तथा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार एसपी राशि डोगरा के निर्देशन में चल रहे नशा विरोधी अभियान के तहत सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कार में भारी मात्रा में नशीली दवा लेकर संगरिया थाना क्षेत्र में आ रहा है। इस पर संगरिया थाना प्रभारी इंद्रकुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम कस्बे के वार्ड 17 में सूचना के आधार पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान फोर्ड कार पुलिस टीम को देखकर वापस मुडऩे लगी तो पुलिस ने उसे रुकवाकर तलाशी ली। कार से प्रतिबंधित 18 हजार अल्प्राजॉलम गोलियां तथा ऑरनेक्स दवा की 1200 शीशियां बरामद की गई। कार चालक की पहचान हरिदेव उर्फ हरदेव पुत्र कुलदीप बिश्नोई निवासी संगरिया के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 हजार रुपए भी जब्त किए जो नशीली दवा विक्रय के थे। दवा व कार जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड मंजूर कराएगी। रिमांड के दौरान उससे नशे की खरीद-फरोख्त तथा मुख्य सप्लायर आदि को लेकर पूछताछ करेगी।

Advertisement