दवा से भरा ट्रक लेकर चालक फरार

भोपाल। कोकता ट्रांसपोर्ट नगर से नीलबड़ के बीच सूरज नगर के पास दवा से भरा एक ट्रक रास्ते से गायब हो गया। तीन महीने तलाशने के बाद भी जब ट्रक चालक और क्लीनर का कोई पता नहीं चला तो दवा व्यापारी ने रातीबड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक चालक और उसके भाई क्लीनर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। दोनों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक नीलबड़ निवासी दवा व्यापारी बाला किशन प्रजापति (68) ने तीन महीने पहले हिमाचल प्रदेश की एक कंपनी से दवाइयां भोपाल मंगाई थीं। यह दवाइयां भोपाल के कोकता स्थित ट्रांसपोर्ट पर उतारी गईं। 25 सितंबर को बाला किशन ने दवाइयों के 424 बॉक्स एक ट्रक में लोड करवाए और नीलबड़ स्थित गोदाम के लिए रवाना किया। साथ ही वह खुद भी अपने वाहन से ट्रक के साथ चल रहे थे। सूरज नगर तिराहा पहुंचने पर उन्होंने ट्रक वाले को रास्ता बताकर गोदाम के लिए रवाना कर दिया और खुद कुछ देर के लिए काम से रुक गए। थोड़ी देर बाद वह गोदाम पर पहुंचे, लेकिन उन्हें ट्रक कहीं दिखाई नहीं दिया। उन्होंने ट्रक चालक सुनील साहू को फोन लगाया तो उसका नंबर स्विच ऑफ मिला। ट्रक क्लीनर केवल साहू को फोन किया तो उसका नंबर भी बंद मिला। महीनों तक ट्रक और चालक की तलाश करने के बाद भी दोनों का कोई पता नहीं चला तो उन्होंने रातीबड़ पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement