अस्पताल में 48 घंटे में 10 बच्चों की मौत, जांच शुरू

जयपुर। जेके लोन अस्पताल में 10 बच्चों की मौत मामले में जांच शुरू हो गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार एक टीम कोटा भेजी गई है। सीएम ने कहा कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गहलोत ने चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गलेरिया को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। बता दें कि इस साल दिसंबर में 77 बच्चों की मौत हुई है, जबकि इसी सप्ताह 10 बच्चों की जान गई है। राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन सरकारी अस्पताल में पिछले दो दिनों के भीतर दस बच्चों की मौत हो गई। अस्पताल अधिकारियों की तरफ से यह बताया गया है कि 6 बच्चे की 23 दिसंबर को मौत हुई, जबकि 24 दिसंबर को 4 बच्चों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में पांच बच्चियां हैं। इनकी उम्र एक दिन से लेकर एक साल के बीच है। पिछले छह साल से इस अस्पताल में हर साल एक हजार से अधिक बच्चों की मौत हो रही है।

Advertisement