ओनरेक्स कफ सीरप समेत तीन सप्लायर गिरफ्तार 

सीधी (मध्य प्रदेश)। थाना पुलिस ने रीवा जिला निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 166 शीशी ओनरेक्स कफ सीरप बरामद की है। सीरप सप्लाई करने में इस्तेमाल की गई मारुति कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी लंबे समय से नशा का धंधा कर रहे थे।
थाना प्रभारी रामपर नैकिन अशोक पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन युवक ओनरेक्स कफ सिरप की खेप लेकर रीवा से पडखुरी की तरफ जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने गांव ममदर जूडा नाला के पास तीन युवकों शुभम तिवारी, पियूष तिवारी और अजय तिवारी के कब्जे से 166 शीशी ओनरेक्स कफ सिरप बरामद की। सभी आरोपियों को कार समेत गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले भी 3 जनवरी को ग्राम पडख़ुरी में आकाश तिवारी नामक युवक के कब्जे से 62 शीशी ओनरेक्स कफ सिरप और कृपाशंकर तिवारी के कब्जे से 40 शीशी ओनरेक्स कफ सिरप जब्त की गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Advertisement