सौ करोड़ के दवा टेंडर में शामिल हुई 60 फार्मा

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहली बार दवा खरीददारी में कंपनियों के लिए डब्ल्यूएचओ की शर्त लगाई है। इसमें सौ करोड़ के टेंडर के लिए 60 देशी-विदेशी नामी कंपनियां शामिल हुई हैं। अगले सप्ताह तक विभाग ने टेंडर को फाइनल कर देगा। विभाग के इस नए कदम से हिमाचल के अस्पतालों में डब्ल्यूएचओ और यूएसडीए की मान्यता वाली फर्में ही दवाएं उपलब्ध करवा पाएंगी। हिमाचल के स्वास्थ्य इतिहास में यह पहली बार ही हुआ है, जब दवाओं की सप्लाई में उन फर्मों को ही टेंडर में शामिल किया गया, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता प्राप्त हैं। अब जिन कंपनियों के आवदेन आए हैं, उसमें कई कपंनियां टॉप टेन फार्मा कंपनियों में भी हैं। इस शर्त के शामिल होने से उम्मीद की जा सकती है कि अस्पतालों में अब गुणवत्ता युक्त दवाएं मरीजों को अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा सकेंगी।

Advertisement