नीम-हकीमों की धरपकड़ शुरू, 31 जनवरी तक चलेगा अभियान

जयपुर, कैलाश शर्मा। राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। इनके तहत राज्य में अवैध रूप से कार्यरत नीम-हकीमों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए विशेष (सघन) अभियान शुरू किया गया। यह अभियान 9 जनवरी से चलाया गया है, जो कि 31 जनवरी तक जारी रहेगा। शासन उप सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि नीम-हकीमों द्वारा किए जा रहे चिकित्सा कार्य पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए राज्य स्तर, जिला स्तर व उपखंड स्तर पर कार्यदलों का गठन किया गया है। जिला स्तरीय व उपखंड स्तरीय कार्यदल राज्य के समस्त जिला/उपखंड स्तर पर सघन अभियान चलाकर अपनी रिपोर्ट रोजाना मिशन निदेशक, एनएचएम निदेशालय, राजस्थान को भेजेंगे।

Advertisement