गुणवत्ता रहित मिला पेंटोप्रोजल इंजेक्शन

अजमेर। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॅालेज से सम्बद्ध अस्पतालों में सप्लाई किए गए एंटी-बायोटिक इंजेक्शन पाउडर (पेंटोप्रोजल) की क्वालिटी में कमी का मामला सामने आया है। दो माह पूर्व अमोक्सिसिलिन एंड पोटेशियम क्लेवुलेनेट इंजेक्शन शिकायत मिल चुकी है। इस बार शिकायत जनाना हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ ने की है। शिकायत में कहा गया है कि मरीज को पेंटोप्रोजल इंजेक्शन लगाते समय इसका रंग बदल रहा है। शिकायत के बाद कार्यकारी निदेशक मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना ने विशेष आदेश जारी करते हुए स्टॉक को वार्ड से हटाने के आदेश दिए हैं। प्रभारी अधिकारी मेडिकल कॉलेज जिला औषधि भंडार ने 16 दिसंबर 2019 को शिकायत दर्ज करवाई कि मैसर्स जी लेबोरेट्री लिमिटेड बिहाइंड 47, इंडस्ट्रियल एरिया पोंटा साहिब द्वारा निर्मित पेंटोप्रोजल इंजेक्शन की क्वालिटी सही नहीं है। नर्सिंग स्टाफ ने शिकायत दर्ज करवाई कि यह इंजेक्शन लगाते समय इसका रंग बदल जाता है। यह इंजेक्शन पाउडर में आता है। इसे लगाने से पहले इसके साथ ड्रीप के पानी को मिक्स करके मिश्रण तैयार करके लगाया जाता है। यह सफेद रंग की बजाए दूसरे रंग का हो रहा है।
सूत्रों का कहना है कि यह शिकायत जनाना हॉस्पिटल की नर्सिंग स्टाफ ने दर्ज करवाई थी। दो दिन बाद जवाब आया कि बैच का स्टॉक वार्ड या डीडीसी, अस्पताल पर उपलब्ध है तो उस पर रोक लगाने के साथ ही स्टॉक को होल्ड कर दिया जाए। इन दो दिनों में कितने मरीजों के इंजेक्शन लगाए गए और इंजेक्शन का क्या असर हुआ, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। इंजेक्शन को लेकर अस्पताल प्रशासन से जब जानकारी ली तो सभी ने एक-दूसरे की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ लिया। फिलहाल स्टॉक को वार्डों से हटाकर स्टोर में रखवा दिया गया है।

Advertisement