गर्भपात की दवा बेच रहे 3 मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस 

नीमच। ड्रग विभाग ने प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर्स पर जांच की। टीम को तीन मेडिकल स्टोरों पर गर्भपात (प्रेग्नेेंसी टरनमिशन) की दवाइयां मिली। अधिकारियों ने दवाओं की खरीदी-बिक्री का रिकॉर्ड मांगा तो संचालक इसे दिखा नहीं पाए। औषधि अधिकारी ने स्टोर संचालकों को तीन दिन में जवाब देने का नोटिस दिया है। गौरतलब है कि डॉक्टर की पर्ची के बिना गर्भपात की दवाइयां बेचना प्रतिबंधित हैं। ड्रग इंस्पेक्टर पूजा भामर ने शहर के जुल्फिकार मेडिकल स्टोर्स, मेसर्स शर्मा मेडिकल टैगोर मार्ग, तरुण मेडिकल व नेशनल मेडिकल का निरीक्षण किया। फार्मासिस्ट की उपलब्धता, शेड्यूल एच-1 की दवाइयों को लेकर रिकॉर्ड और दवाएं चेक की गई। ड्रग इंस्पेक्टर भामर ने एनआरएक्स व गर्भपात (प्रेग्नेंसी टरनमिशन) के लिए उपयोग होने वाली दवाओं को लेकर निर्देश दिए कि बिना डॉक्टर की पर्ची के उक्त दवा न बेची जाए वरना कठोर कार्रवाई की जाएगी। कुछ मेडिकल स्टोर्स पर एनआरएक्स दवा मिली जिसकी खरीदी- बिक्री का रिकॉर्ड नहीं पाया गया। भामर ने बताया कि दस्तावेज पेश ना करने पर संबंधितों को नोटिस दिए गए हैं।

Advertisement