‘नोट फॉर सेल’ लिखी 10 लाख की दवाइयां पकड़ीं

pharma

गुना (मध्यप्रदेश)। कोतवाली पुलिस ने शहर के हड्डीमील इलाके से एक वाहन से करीब 10 लाख रुपए कीमत की दवाएं जब्त की हैं। इनमें कुछ एक्सपायर और अन्य ‘नोट फॉर सेल’ वालीं दवाएं हैं। जानकारी के अनुसार एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को सूचना मिली कि एक लोडिंग गाड़ी में अवैध रूप से दवाओं को भरकर ग्रामीण क्षेत्र में ले जाया जा रहा है। एसपी ने एसआई राकेश शर्मा की टीम को मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा। टीम ने हड्डीमील इलाके से उक्त गाड़ी को पकड़ लिया। इसमें सवार दो लोगों से जब दवाओं के संबंध में कागज मांगे, तो वह नहीं बता सके। इसके बाद पुलिस उक्त गाड़ी को सिटी कोतवाली में लेकर आई। यहां दवाओं की गिनती के लिए फार्मासिस्ट की टीम को बुलाया गया। टीम ने इन दवाओं की गिनती शुरू की, लेकिन देर रात तक भी यह पूरी नहीं हो पाई। बरामद कार्टून की संख्या करीब 48 है। जब्त दवा की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है। बताया जा रहा है कि एसपी ने गत दिवस एक घर में संचालित दवा की दुकान पर छापामार कार्रवाई कराई थी। यहां से दवाएं जब्त की गईं। इनके मालिक का लाइसेंस भी रिन्यू नहीं था। ऐसे में कार्रवाई के डर से उक्त दवा को भी शहर से दूसरी जगह ग्रामीण इलाके में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी। गाड़ी में मिले अंकित शाक्य के अनुसार ये दवाएं उनके जानकार क्लीनिक संचालक डॉ. राजेंद्र धाकड़ की हैं। इन्होंने उक्त दवाइयां अपने क्लीनिक के पास में ही बने दूसरे कमरे में भर रखी थीं। अब यह पुलिस से बचने के लिए इन्हें बजरंगगढ़ क्षेत्र में शिफ्ट करने के लिए भेज रहा था, लेकिन रास्ते में ही इन दवाओं को बरामद कर लिया गया।

Advertisement