दवा तस्कर गिरोह पकड़ा, 7 लाख टेबलेट-इंजेक्शन जब्त

नई दिल्ली। नशीली दवाओं की तस्करी का मामला सामने आया है। दिल्ली की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट ने नशीली दवा की बड़ी खेप पकड़ी है। यूनिट ने पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सक्रिय गिरोह के तस्करों की गिरफ्तारी आगरा और लुधियाना से की है। इनके कब्जे से 7 लाख 24 हजार 840 गोलियां, 1400 इंजेक्शन और सीबीसीएस की 80 बोतलें बरामद की गई हैं। आरोपियों की पहचान लुधियाना निवासी मनोज कुमार, आगरा निवासी गौरव कुमार अग्रवाल और मोहित के रूप में हुई है। बताया गया है कि इन दवाओं का इस्तेमाल मनोचिकित्सक दवाओं और गंभीर दर्द निवारक दवाओं के रूप में किया जाता है। लगातार इनके सेवन से नशे की लत लगती है और फिर नशे की लत को पूरा करने के लिए इन दवाओं का प्रयोग किया जाता है। ये दवाएं फार्मा कंपनियों से डीलर और खुदरा विक्रेताओं को पहुंचाने के बजाय तस्करों को उपलब्ध कराई गई हैं। मामले में फार्मा कंपनियां, डीलर और खुदरा विक्रेताओं की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इन दवाओं को जब्त करने और आरोपितों को पकडऩे के लिए ऑपरेशन के तहत आगरा के कंसाइनर, पंजाब के कंसाइनर और कंडक्ट को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement