पांच मेडिकल स्टोर पर दबिश, दवाओं के लिए सैंपल

शामली (उप्र)। ड्रग विभाग ने शामली के पांच मेडिकल स्टोर व एजेंसी पर दबिश देकर कई दवाओं के सैंपल लिए हैं। यहां भारी मात्रा में फेंसीडिल सिरप की सप्लाई होने की शिकायत मिली थी। ड्रग इंस्पेक्टर ने टीम के साथ इन पांचों स्टोर पर जांच-पड़ताल की। यहां से कुछ दवाओं के सैंपल लिए और फेंसीडिल सिरप के क्रय-विक्रय का दो साल का ब्योरा भी मांगा है। ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि फेंसीडिल सिरप खांसी की दवा है, लेकिन इसका प्रयोग नशे के लिए भी किया जाता है। ड्रग और नारकोटिक्स विभाग को जानकारी मिली थी कि शामली में अस्पताल रोड स्थित राशि मेडिकोज, वर्मा मार्केट के समीप स्थित बालाजी मेडिकल, पालिका बाजार के समीप अपना मेडिकल एजेंसी और गुरुद्वारा फाटक के समीप पुहू मेडिकल पर इस सिरप की बड़ी मात्रा में सप्लाई होती है। इन दुकानों पर जाकर जांच-पड़ताल की गई। मेडिकल स्टोर व एजेंसी संचालकों से दो साल का दवा का ब्योरा मांगा गया है। यह सिरप बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि बालाजी मेडिकल पर कोडिन युक्त सिरप भी मिली है। यह भी कफ यानी खांसी में काम आती है, लेकिन नशे के लिए भी इस्तेमाल में लाई जा रही है। इसके संचालक से सिरप का ब्योरा मांगा गया है। इन पांच स्टोर से एंटी एंटीबायोटिक की एक-एक दवा के सैंपल भी लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है।

Advertisement