अवैध क्लीनिकों पर दबिश देकर दवाइयां-उपकरण जब्त

बारां (राजस्थान)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शाहबाद व किशनगंज क्षेत्र में अवैध क्लीनिकों पर दवाइयों बेचने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई की सूचना मिलने पर कई निजी डॉक्टर दुकान बंद कर भाग गए। टीम ने इन क्लीनिकों से दवाइयां भी जब्त की है। स्वास्थ्य विभाग को किशनगंज व शाहबाद क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ लोगों की शिकायतें मिल रही थी। इसको लेकर सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर, ड्रग इंस्पेक्टर नरेंद्र राठौर व शाहबाद बीसीएमओ डॉ. महेश भूटानी, समरानिया सीएचसी के प्रभारी डॉ. आरिफ शेख की अगुवाई में समरानिया में निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों की जांच के साथ ही दस्तावेज भी जांचे गए। समरानियां में कई दुकानों पर दवाएं मिलने के साथ ही अव्यवस्थाएं भी मिली। सीएमएचओ ने बताया कि सभी के दस्तावेज जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिए हैं। किसी प्रकार की कमी मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. नागर ने बताया कि समरानिया में कोलकाता निवासी विश्वजीत राय पिछले 20 साल से क्लिनिक का संचालन कर रहा था। इसके बाद फर्जी डिग्री मिलने के साथ ही स्टीरियोड टेबलेट भी मिली है। वहीं, क्लीनिक पर विश्वजीत राय की दुकान पर दांतों के ऑपरेशन करने के साथ ही अन्य उपकरण भी मिले हैं। सीएमएचओ ने कहा कि फर्जी डॉक्टर राय के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

Advertisement