निजी अस्पताल से दवा न खरीदने पर रोगी को भर्ती करने से किया इनकार, हंगामा

हनुमानगढ़ (राजस्थान)। निजी अस्पताल के अंदर बने मेडिकल स्टोर से दवा न खरीदने पर डॉक्टर ने रोगी बच्ची को दाखिल करने से इनकार कर दिया। इससे मरीज के परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल के बाहर धरना-प्रदर्शन करने लगे। आखिर पुलिस और आईएमए से जुड़े डॉक्टर्स ने उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। जानकारी अनुसार गांव नवां के रहने वाले नूर नबी ने बताया कि वह अपनी बच्ची को इलाज के लिए गुप्ता अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉ. अशोक गुप्ता ने उसे पर्ची पर दवा लिख दी। रुपए कम होने पर वह अस्पताल के बाहर स्थित मेडिकोज पर काम करने वाले परिचित से उधार दवा लेकर वापस अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर ने पूछा कि दवा कहां से लेकर आए हो। इस पर उसने बाहर से दवा लाने को कहा तो यह सुनते ही डॉक्टर आक्रोशित हो गए और कहा कि अस्पताल के भीतर मेडिकल स्टोर से ही दवा लाने को कहा था। डॉक्टर ने इसके बाद बच्ची को भर्ती करने से इनकार कर दिया। इस पर रोगी परिजनों ने अस्पताल के बाहर धरना देकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर सीआई धीरेंद्र सिंह, आईएमए संरक्षक डॉ. पारस जैन, पूर्व पार्षद कालूराम शर्मा आदि मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से समझाइश की। इस बीच डॉ. गुप्ता ने आरोप को निराधार बताया। इसके बाद डॉक्टर ने रोगी को भर्ती कर लिया जिसके बाद मामला एक बार शांत हो गया।

Advertisement