दवा दुकान लूटने वाले गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार

आयुर्वेदिक दवाई
concept image

नई दिल्ली। हथियारों के बल पर दवा दुकान लूटने वाले गैंग को पकडऩे में पुलिस ने सफलता पाई है। गैंग के पांच बदमाशों का यह गैंग हथियारों से लैस होकर मंकी कैप पहनकर मेडिकल स्टोर में लूटपाट करता था। इनके निशाने पर 24 घंटे खुलने वाले मेडिकल स्टोर और बंद दुकानें रहती थी। पुलिस ने ऐसे 15 मामले सुलझाए हैं। एडिशनल सीपी (सेंट्रल) मंदीप सिंह रंधावा ने बताया एलएनजेपी अस्पताल के पास सुपर सेल नेटवर्क नाम से केमिस्ट शॉप है। 25 नवंबर को तडक़े तीन हथियारबंद बदमाशों ने दुकान में घुसकर 1.25 लाख और मोबाइल लूट लिए थे। बदमाश होंडा सिटी कार में आए थे। लूट की वारदात यहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से तडक़े 3 फरवरी को एलएनजेपी हॉस्पिटल के पास से आरोपियों को दबोच लिया। इनकी पहचान वसीम (25), नीलू शेख (22), विक्की दास (22), हफीफुल शेख (35) और सकवीर खान (23) के तौर पर हुई है।

Advertisement