15 दिन रुको, सभी दवाएं मिलेंगी

जमशेदपुर  (झारखंड) : शहर के एमजीएम अस्पताल में पिछले कई दिनों से प्रबंधन के पास दवा नहीं हाने की शिकायतें पहुंच रही थी। अस्पताल से मरीज बिना दवा लिए लौट रहे थे। मजबूरन लोगों को बाहर से महंगी दवा खरीदनी पड़ती है। इस पर संज्ञान लेते हुए अधीक्षक डॉ. बी भूषण ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर दवा टेंडर की जांच की और सैंपल देखे। सामूहिक निर्णय से दवा फाइनल कर शीघ्र खरीदारी करने पर मुहर लगी।
z
       अधीक्षक ने कहा कि जब तक दवाओं की खरीदारी नहीं हो जाती है, तब तक दूसरी जगहों से दवा मंगाकर काम चलाया जा रहा है ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि दवा खरीदने के लिए अस्पताल के पास 50 लाख का फंड है। सभी दवा की खरीदारी एमसीआइ के निर्देशानुसार होगी। 15 दिनों के अंदर दवाएं खरीद ली जाएंगी।
Advertisement