सावधान ! 15 राज्यों में बनी दवाओं के 34 सैंपल मिले फेल

एक्सपायरी दवा

सोलन (हप्र)। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने जनवरी माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। देश के 15 राज्यों में बनी एंटीबायोटिक, गैस, पेट के कीड़े, विटामिन, दर्द, बीपी व शुगर सहित कई दवाओं के 34 सैंपल फेल आए हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश की चार दवाएं शामिल हैं। सबसे अधिक गुजरात में बनी दवाओं के छह सैंपल फेल मिले हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश की 5 व उत्तराखंड की चार, महाराष्ट्र की तीन, कर्नाटक व उत्तर प्रदेश की दो-दो, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, तमिलनाड़ु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब व बिहार की एक-एक दवा का सैंपल फेल आया है। गौरतलब है कि सीडीएससीओ ने देशभर से 1177 दवाओं के सैंपल लिए थे। इनमें से 1143 दवाएं मानकों पर खरी उतरी। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के बद्दी में कई फार्मा उद्योग हैं। यहां कई तरह की दवाएं बनाई जाती हैं। सैंपल फेल होने से फार्मा उद्योग जगत में हडक़ंप मचा है। ड्रग अलर्ट के अनुसार, हिमाचल में थियोन फार्मास्युटिकल सैनी माजरा की थैऔयमुने का बैच नंबर जीसी 190060, टेरेस फार्मास्युटिकल संसारपुर टेरैस की गैबापैन्टिन का बैच नंबर एसटीएन 181861, लीगन हेल्थकेयर परवाणू की एमोक्सिसिलिन का बैच नंबर एलबीटी 1578 व जीडस हैल्थकेयर सैनीमाजरा नालागढ़ की डेपोटैक्स 16 एमजी के बैच नबर एएफवी 1010 का सैंपल फेल हुआ है। इस संबंध में उप राज्य दवा नियंत्रक बद्दी मनीष कपूर ने बताया कि प्रदेश के जिन चार फार्मा उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उद्योगों को खराब दवाओं के स्टाक को बाजार से रिकॉल करने का निर्देश दिया है।

Advertisement