मेडिकल स्टोर पर छापा, प्रतिबंधित दवाएं बरामद

सहारनपुर। ड्रग विभाग की टीम ने शहर के एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद की हैं। छापामारी के दौरान जो दवाएं बरामद हुई हैं, उनमें ज्यादातार इसी माह में एक्सपायर होने वाली थीं। मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है। औषधि निरीक्षक संदीप चौधरी ने अपनी टीम और पुलिस बल के साथ मिलकर चिलकाना रोड स्थित बस अड्डे के पास मैसर्स एएमएस मेडिसिन एजेंसी पर छापा मारा। इस दौरान दुकान के में नार्कोटिक्स ड्रग्स ट्रामाडोल की दस हजार टैबलेट, 400 कैप्सूल, 300 इंजेक्शन और दिल्ली सरकार की ‘नॉट फोर सेल’ लिखी दवाओं के 400 कैप्सूल बरामद हुए। जब्त दवाओं की कीमत 50 हजार रुपए बताई गई है। भारी मात्रा में शॉर्ट एक्सपायरी दवाएं भी मिली हैं। इन दवाओं की खरीद और बिक्री का कोई रिकॉर्ड मेडिसिन एजेंसी पर नहीं मिला। नार्कोटिक्स ड्रग्स ट्रामाडोल में से नौ प्रकार की संदिग्ध दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। सभी दवाइयां जब्त कर मेडिसिन एजेंसी संचालक मोहम्मद अजमल पुत्र मुख्तार अहमद के खिलाफ देेहात कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि आमतौर पर मेडिकल स्टोर संचालक एक्सपायर हो चुकी दवाओं को पत्तों से निकालकर डिब्बियों में रख लेते हैं। इसके बाद इन दवाओं को या तो देहात के झोलाछाप को बेच देते हैं या फिर खुद ही आने वाले मरीजों को बेचते रहते हैं। इस संबंध में औषधि निरीक्षक संदीप चौधरी का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नशीली दवाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर चिलकाना रोड स्थित बस अड्डे के पास एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर प्रतिबंधित और सरकारी दवाइयां जब्त की हैं। मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement