यहां डिलीवरी बॉय बांट रहे दवाइयां

नशीली गोलियां

पटना। अब आरोग्य दिवस पर ही लाभार्थियों को जरूरी दवाएं मिल सकेंगी। इससे उन्हें स्वास्थ्य उप-केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पहले समय पर दवाएं नहीं मिलने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। ऐसी समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने केयर इण्डिया के सहयोग से नई पहल की है।
अल्टरनेट वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन (एवीडी) ग्रीन चैनल कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। बिहार राज्य में शुरू हुई इस पहल में वैक्सीन के साथ गर्भवती माताओं, शिशुओं एवं किशोरियों के लिए जरूरी 14 तरह की दवाओं की उपलब्धता आरोग्य दिवस पर ही कराई जा रही है। पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया जिले के सभी वीएचएसएनडी ( ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस) सत्र पर 14 जरूरी दवाएं एवीडी-ग्रीन चैनल कार्यक्रम के तहत उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए जिले में कुल 220 कुरियर मैन की तैनाती की गई है। ये जिले में आयोजित वीएचएसएनडी सत्र पर सही समय पर वैक्सीन के साथ 14 जरूरी दवाएं भी पहुंचा रहे हैं। इससे आरोग्य दिवस पर ही लाभार्थियों को दवा मिल जाती है।

Advertisement