महंगे दाम पर नशीली गोलियां बेचने वाला कैमिस्ट गिरफ्तार

मुरादाबाद (उप्र)। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली गोलियां महंगे दाम पर बेचने वाले दवा व्यापारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एएसपी दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस टीम हरथला में किला तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। उसके पास बैग की तलाशी में अवैध मादक औषधि व नशे की गोलियां मिलीं। इन दवाओं के संबंध में कोई बिल न मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवक की पहचान रामचंद्र सिंह निवासी हरथला के रूप में हुई। जब्त दवाओं की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई गई है। ड्रग इंस्पेक्टर नरेश दीपक मोहन को सूचना देने पर उन्होंने दवाओं की खेप अवैध बताई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। पता चला कि आरोपी रामचंद्र सिंह का हिमगिरी कॉलोनी चौराहे पर यश मेडिकल स्टोर है। आरोपी के कब्जे से पुलिस को नशे की 34,560 गोली व कैप्सूल मिले हैं। विभिन्न कंपनियों की बरामद दवाएं गंभीर बीमारी में मरीज को दी जाती हैं। पुलिस पूछताछ में रामचंद्र ने बताया कि नशे की दो रुपये वाली गोली को वह फुटकर में पांच रुपये में बेचता था। करीब नौ माह पहले उसने नशीली दवाओं का काला कारोबार शुरू किया। हिमगिरी कालोनी में नशे की गोलियों का कारोबार होने की सूचनाएं मुखबिर की मदद से पुलिस को लगातार मिल रही थीं। सूचनाओं की पुष्टि के लिए पुलिस ने मुखबिर को दवा खरीदने मेडिकल स्टोर पर भेजा। दुकानदार ने नशीली दवा जिस जगह से उठाई, उसे मुखबिर ने चिह्नित कर लिया। इसके बाद दवा कारोबारी के खेल का पर्दाफाश हो गया।

Advertisement