गर्भपात की ऑनलाइन दवा पर रोक के लिए बनेगा कानून

नई दिल्ली। केंद्र सरकार एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी) गोलियों की ऑनलाइन बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक नया कानून लाएगी। इसके बाद राज्य सरकार पता लगाएगी कि क्या ऐसा कानून संशोधित किया जा सकता है या नया कानून बनाया जा सकता है। यह जानकारी महाराष्ट्र सरकार ने विधान सभा में दी। शिंगने ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में दवाओं की ऑनलाइन बिक्री में विभिन्न उल्लंघनों के लिए 66 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि बिना मेडिकल पर्चे के दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर प्रतिबंध है। इसी कारण उक्त मामले दर्ज किए गए।

Advertisement