दवा के लिए कच्चा माल खरीदने के नाम पर 30 लाख ठगे

कुरुक्षेत्र। आयुर्वेदिक दवाओं के लिए कच्चा माल दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपए ठगने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में दिल्ली निवासी दो लोगों पर केस दर्ज हुआ है। दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा-साला बताए गए हैं। कुरुक्षेत्र के पिपली वासी संजीव अग्रवाल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह पिपली में दवा कंपनी में बतौर डायरेक्टर काम करता है। कंपनी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से औषधियां बनाने का काम करती है। औषधियां तैयार करने के लिए कंपनी को अकसर कच्चे माल की जरूरत होती है, जो दिल्ली के थोक विक्रेताओं से मंगाते है। इसी सिलसिले में दिल्ली वासी आशीष कुमार से फोन पर बात हुई। आरोपी ने बताया कि उसका अपने साले आकाश के साथ जड़ी-बूटियों यानी कच्चे माल सप्लाई का बिजनेस है। आरोपी ने औषधियों के लिए कच्चा माल उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इस पर आरोपी के बताए अनुसार कई बार में उसके खाते में कुल 30 लाख 91 हजार की राशि जमा करवा दी। आरोपी औषधियां बनाने के लिए कच्चे माल की सप्लाई का आश्वासन देता रहा लेकिन बाद में सप्लाई देने से मना कर दिया। सदर थाना से सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के अनुसार पीडि़त की शिकायत पर दोनों जीजा-साले के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

Advertisement