पीजीआई फार्मेसी से इंजेक्शन चोरी करने वाला गिरफ्तार

चंडीगढ़। पुलिस ने पीजीआई फार्मेसी से ह्यूमन एलूबिन के 31 इंजेक्शन चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार बीती 16 फरवरी को पीजीआई की फार्मेसी से ह्यूमन एलूबिन के 31 इंजेक्शन चोरी हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी की जांच की तो आरोपी का पता चला। आरोपी पीजीआई में ही हेल्पर का काम करता है। आरोपी के कब्जे से फिलहाल 9 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। आरोपी नया गांव निवासी मनिंदर प्रीत सिंह को जिला अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस को दी शिकायत में पीजीआई फार्मेसी के स्टाफ मनीष कुमार गुप्ता ने बताया था कि उनकी फार्मेसी में ड्यूटी थी। सुबह वह दोस्त रमेश के साथ चाय पीने चला गया। थोड़ी देर बाद वापस लौटा तो गेट खुला हुआ था और फ्रिज के अंदर से ह्यूमन एलूबिन (20 प्रतिशत) 100 एमएल के 31 इंजेक्शन गायब मिले। शिकायत के आधार पर सेक्टर-11 थाना पुलिस ने 380 के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद थाना प्रभारी राजीव कुमार की टीम ने मामले की गहनता से जांच कर पीजीआई फार्मेसी और आसपास के सीसीटीवी खंगाले। एक सीसीटीवी में मनिंदर कैद था। पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस अब इस बात की जांच में लगी है कि आरोपी चोरी के इंजेक्शन किसे बेचता था।

Advertisement