दवा कंपनी के मैनेजर ने व्यापारियों से 17 लाख ठगे

नकली नशीली दवाइयां

जबलपुर ( मप्र)। दवा कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर द्वारा जबलपुर स्थित सिविक सेंटर दवा बाजार के व्यापारियों से 17 लाख रुपए ठग कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त व्यापारियों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सुजीत सिंह की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुम्बई की एल्केम लेबोरेट्रीज लिमिटेड दवा कंपनी से सिविक सेंटर के दवा व्यापारी भगवानदास जादवानी व मोहन अम्बानी दवाओं का थोक व्यापार करते हैं। कंपनी की एक ब्रांच इंदौर में है, जहां से कंपनी की दवाएं आती हैं। कंपनी की ओर से सुजीत कुमार करीब पांच वर्षो से जबलपुर में ऐरिया सेल्स मैनेजर के रूप में पदस्थ है। बताया गया कि सुजीत कुमार दोनों व्यापारियों से दवा लेकर दूसरे दुकानदारों को सप्लाई करता रहा। इस तरह सुजीत ने भगवानदास व मोहन से करीब 17 लाख रुपए की दवाइयां लेकर दूसरे दुकानदारों को बेच दी। यहां तक कि सुजीत ने दोनों व्यापारियों को चेक भी दिए लेकिन उक्त चेक जब बैंक में लगाए गए तो बाउंस हो गए। सुजीत से जब इस संबंध में बात की गई तो वह यही कहता रहा कि कंपनी से पेमेंट आने पर रुपया दे दिया जाएगा। समय बीतता चला गया, लेकिन सुजीत कुमार ने पैसा नहीं दिया। बाद में उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। व्यापारियों को अपना रुपया डूबता नजर आया तो कंपनी से संपर्क किया। पता चला कि सुजीत कुमार ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है और दूसरी कंपनी ज्वाइन कर ली है। व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने सुजीत कुमार निवासी पटना (बिहार) के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement