फेस मास्क महंगा बेचने वाले मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई के निर्देश

जयपुर। राजस्थान सरकार के औषधि नियंत्रण अधिकारी ने सभी औषधि नियंत्रकों को पत्र भेजकर रा’य के मेडिकल स्टोरों पर सर्जिकल मास्क, ब्लॉब्स, सेनीटाइजर की खरीद-बिक्री पर नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं। पत्र में सूचित किया गया है कि राजस्थान में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की जानकारी मिली है। यह भी खबरें मिल रही हैं कि कोरोना वायरस के चलते मेडिकल स्टोरों पर फेस मास्क के मनमाने दाम वसूल किए जा रहे हैं। अत: अपने-अपने क्षेत्र में सभी मेडिकल स्टोरों पर सर्जिकल मास्क, ब्लॉब्स, सेनीटाइजर की खरीद-बिक्री पर नजर रखें ताकि इनकी कालाबाजारी न हो और मरीजों को सर्जिकल मास्क, ब्लॉब्स, सेनीटाइजर उचित दामों पर उपलब्ध हो सके। निर्देश दिए गए हैं कि वे जिलों की दवा दुकानों पर औचक निरीक्षण करवाएं और जहां भी इस तरह की कालाबाजारी सामने आए, वहां कार्रवाई करें।

Advertisement