कोरोना की फर्जी दवा बेचने पर 2 डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज

पालघर (महाराष्ट्र)। पालघर जिले में कोरोना वायरस की फर्जी दवा बेचने के आरोप में दो डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पालघर पुलिस के अनुसार वसई उपनगर के निवासी डॉ. सरवर राजे खान और डॉ. सुभाष चंद्र यादव ने अपनी दवा से कोरोना वायरस का इलाज करने का फर्जी दावा किया था। काटकर ने कहा कि खान ने अपने क्लीनिक के बाहर दवा बेचने का बोर्ड लगाया था और यादव सौ रुपए प्रति डोज के हिसाब से कोरोना वायरस को खत्म करने की दवा बेच रहा था। अधिकारी ने बताया कि दोनों ने अफवाहें न फैलाने के जिला कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन किया था। दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन नियम के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Advertisement