दवा कंपनी के एमडी समेत 5 को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

मुजफ्फरपुर। विशेष कोर्ट ने अमानक दवा सप्लाई करने के मामले में दवा कंपनी के पांच अधिकारियों के खिलाफ संज्ञान लिया है। विशेष कोर्ट के जज राकेश मालवीय ने कंपनी के एमडी समेत पांच अधिकारियों के खिलाफ समन नोटिस जारी करते हुए 27 मार्च को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। उक्त कंपनी की दवा की जांच ड्रग इंस्पेक्टर उदय बल्लभ ने कोलकाता के लैब में कराई थी। जांच में दवा अमानक स्तर की पाई गई। दवा कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ बीते 18 फरवरी को विशेष कोर्ट में मुकदमा किया गया था। ड्रग इंस्पेक्टर के अनुसार 30 मई 2018 को बेला परिसर में निरीक्षण कर दवा का नमूना जांच के लिए लिया गया था। दवा के नमूनों को चार भाग में बांट कर सक्षम अधिकारी के समक्ष सीलबंद किया गया। ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से मांग किए जाने पर भी दवा कंपनी ने अपने अधिकारियों के बारे में जानकारी, निर्माण, व्यापार व संविधान के बारे में रिपोर्ट नहीं भेजी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि संज्ञान के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की जाएगी। उन्होंने कहा कि दूसरी बार जांच कराने की मांग की गई। लेकिन इसकी जांच नहीं कराई गई थी।

Advertisement