कोरोना की दवा का दावा करने वाला अरेस्ट, भेजा जेल

मेरठ (उप्र)। पुलिस ने कोरोना की दवा का फॉर्मूला बनाने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने दावा किया था कि कोरोना वायरस से बचाव की दवा 27 साल पहले ही बन चुकी है और वह 6 साल से इस दवा को ले रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी ने पीएम मोदी को यह फार्मूला देने की बात बात कही थी। मेरठ के थाना जानी पुलिस ने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में भ्रमित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मेरठ के थाना जानी पुलिस के द्वारा व्हाट्सएप और फेसबुक पर कोरोना वायरस के उपचार के फॉर्मूला तैयार करने का वीडियो फैलाने वाले पवन कुमार यादव पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने वीडियो में अपना नाम पवन दास बताया है और वह मेरठ के बागपत रोड का रहने वाला बताता है। उसका दावा है कि जो उसने दवाई बनाई है वह 100 फीसदी कोरोना को समाप्त कर सकती है। यह संदेश वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देता है और उसका दावा है कि कोरोना क्या कोई भी वायरस आ जाए तो उसको भी यह दवा समाप्त कर देगी। उसका यह भी दावा है कि कोरोना कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है और न कोई महामारी है। उसका कहना है कि जब भी दुनिया पर कोई संकट आता है, उसका हल भारत निकालता है और भारत में कोरोना की यह दवा 27 साल पहले ही बन चुकी है। सनकी पवन दास का कहना है कि मेरठ के बागपत रोड पर उसकी दुकान है और वहां आकर प्रधानमंत्री उससे मिल सकते हैं। उसने प्रधानमंत्री से निवेदन किया कि टेस्टिंग के लिए वह खुद तैयार है। पवन दास ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वह उसको कोरोना के मरीजों के बीच चाहे जितने दिन रखें, वो ये दवा लेगा और उसे कुछ नहीं होगा। अगर वह मर जाता है या उसे कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार वो खुद ही होगा। मेरठ देहात के एसपी अविनाश पाण्डेय ने बताया कि जब पुलिस टीम इस के बताए हुए पते पर पहुंची तो वह वहां से गायब मिला। जिस दुकान को बताया गया था वो फिलहाल बंद थी लेकिन पुलिस उसकी तलाश में रही। बीते दिवस पुलिस ने पवन दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Advertisement