पंजाब के कोरोना संक्रमित मरीजों से हरियाणा में बढ़ा खतरा

पंचकूला। हरियाणा में पंजाब की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों के आने से प्रदेश को खतरा होने लगा है। इसके चलते हरियाणा सरकार ने राज्य से सटे पंजाब बार्डर पर आयरन कोटर्न लगाने के आदेश दिए हैं। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब के पटियाला में नेपाल से आए एक व्यक्ति को तबियत बिगडऩे के बाद में अम्बाला शहर अस्पताल में भर्ती कराया था, जो कोरोना पॉजीटिव निकला है। ऐसे हालात में अब इस पर अंकुश लगाना जरूरी हो गया है। इससे पहले पंजाब से गायब हजारों एन.आर.आई. को लेकर हरियाणा सरकार पहले से ही सतर्कता बरत रही है। दरअसल हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 20 मरीजों में से बीती रात 6 के ठीक हो जाने के बाद 14 मरीज रह गए थे, लेकिन पंजाब से आने वाले इस व्यक्ति के कारण अब 15 मामले पॉजीटिव हो गए हैं।

Advertisement