दवा व्यापारी के मकान पर छापा, लाखों की दवाइयां बरामद

सहारनपुर (उप्र)। कोरोना संक्रमण के नाम पर लाभ उठाने के लिए दवा व्यापारी दवाइयां स्टोर करने में जुटे हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने नुमाइश कैंप के राधा विहार में छापा मारकर दवा व्यापारी के घर से लाखों रुपए की दवा बरामद की। पुलिस की दबिश पड़ते ही दवा व्यापारी घर छोडक़र फरार हो गया। हैरानी की बात यह है कि गोदाम में दवा की इतनी बड़ी खेप होने के बाद भी इसकी भनक ड्रग विभाग को नहीं लगी। इंस्पेक्टर कोतवाली नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब दस बजे राधा विहार कॉलोनी में दवा व्यापारी सुरेश गुप्ता के यहां छापा मारा तो मकान के एक हिस्से में बने गोदाम से लाखों रुपए की दवाएं बरामद की गई। इनमें जीवनरक्षक से लेकर हर तरह की दवाएं हंै। दवा की बाजारी कीमत करीब 50 लाख से एक करोड़ के बीच आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस के पहुंचते ही दवा व्यापारी सुरेश कुमार गुप्ता फरार हो गया। किशनपुरा स्थित खान मार्केट में उनकी थोक दवा की दुकान है। सूचना ड्रग्स विभाग को दे दी गई है। औषधि निरीक्षक संदीप चौधरी ने दवा पकड़े जाने की पुष्टि की है।

Advertisement