हरियाणा में 56 फीसद से अधिक कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना महामारी को लगातार मात मिल रही है और कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा देश में सबसे अधिक 56.7 फीसदी है। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमित 16.38 फीसदी मरीज ही ठीक हो पा रहे हैैं। प्रदेश में कोरोना के जितने भी पॉजिटिव केस बचे हैैं, उनमें रेड जोन खासकर कंटेनमेंट एरिया में शामिल नूंह, पलवल, फरीदाबाद व गुरुग्राम जिलों के ही हैैं। 13 इटेलियन पर्यटकों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 252 थी, जो अब घटकर 108 रह गई है। मरीजों के ठीक होने का यह प्रतिशत 56.7 फीसदी है, जो आज तक किसी भी प्रदेश में रिकार्ड नहीं किया गया है। प्रदेश सरकार ने हालांकि दो लोगों के मरने की पुष्टि की है। दावा किया जा रहा है कि कुछ प्रदेशों में हरियाणा मूल के लोग इलाज कराते हुए दिवंगत हो गए हैैं, लेकिन सरकार का दावा सिर्फ दो लोगों के दम तोडऩे का है। इस आधार पर प्रदेश में कोरोना मरीजों के मरने का आंकड़ा 0.79 फीसदी है, जो देश मेे कोराना से दम तोडऩे वाले मरीजों के प्रतिशत 3.15 के मुकाबले काफी कम है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस सफलता को कोरोना के विरुद्ध सामूहिक प्रयासों की जीत बताया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले दिनों नारा दिया था कि हरियाणा से कोरोना को हराना है और भारत से भगाना है। इस नारे के समर्थन को आधार बनाकर अनिल विज ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें बताया गया है कि देश के बाकी प्रदेशों की तुलना में हरियाणा बेहतर स्थिति में है। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से होने वाली मौतों का प्रतिशत 3.15 है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के ट्वीट के मुताबिक कोरोना के टेस्ट करने की संख्या के मामले में भी हरियाणा बाकी प्रदेशों से आगे है। एक लाख की आबादी पर प्रदेश में 548 टेस्ट किए जा रहे हैैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 304 टेस्ट का है। हरियाणा के एनसीआर में पडऩे वाले चार जिले नूहं, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम रेड जोन में शामिल हैैं। इन चार जिलों में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव 76 केस हैैं। यानी प्रदेश में 108 एक्टिव केस में 76 अकेले इन चारों जिलों के हैैं, जो कोरोना की चेन तोडऩे में बाधक बने हुए हैैं। वैसे इन चारों जिलों में भी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। नूंह में सबसे अधिक 34, फरीदाबाद में 20, पलवल व गुरुग्राम में 11-11 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव हैैं। हरियाणा के सात जिले ऐसे हैैं, जो कोरोना मुक्त हो गए हैैं। हालांकि सोमवार तक इनकी संख्या नौ थी, लेकिन किसी न किसी जिले में एक दो केस मिल जाने से यह ग्राफ ऊपर नीचे होता रहता है। यमुनानगर, चरखी दादरी, फतेहाबाद, जींद, करनाल, रोहतक और सिरसा जिलों में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है। हरियाणा के तीन जिलों में कोरोना पॉजिटिव के एक-एक केस सामने आए हैैं। इनमें हिसार, पानीपत और भिवानी जिले शामिल हैैं, जबकि कैथल व कुरुक्षेत्र जिलों में कोरोना पॉजिटिव दो-दो केस रह गए हैैं। सोनीपत में पांच और अंबाला में चार केस पाजिटिव हैैं।
अनिल विज का कहना है कि हरियाणा में देश के बाकी प्रदेशों के मुकाबले कोरोना संक्रमित मरीज अच्छी तादाद में ठीक हो रहे हैैं। उन्हें हमारे चिकित्सक बेहतरीन इलाज दे रहे हैैं। इलाज में क्या इस्तेमाल किया जा रहा, यह तो चिकित्सा क्षेत्र का काम है, लेकिन प्रत्येक अस्पताल में अच्छी देखभाल हो रही है। ठीक होने वालों में तब्लीगी जमाती भी हैैं। हम बिना किसी भेदभाव के सभी के इलाज कर रहे हैैं। हालांकि एनसीआर के कुछ जिलों में केस बढ़े हैैं, लेकिन वहां भी स्थिति कंट्रोल कर ली जाएगी।

Advertisement